महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई: संगम पर सनातन का सबसे बड़ा संगम; आज पौष पूर्णिमा का पहला स्नान

X
The biggest confluence of Sanatan at Sangam; First bath of Paush Purnima today

इंतजार खत्म हुआ। सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में घड़ियों की सुई जैसे ही 4.32 पर पहुंची। महाकुंभ वैसे ही प्रारंभ हो गया। पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व का यही पुण्यकाल है लेकिन श्रद्धालुओं की यह व्यग्रता ही है कि उन्होंने आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम के साथ विभिन्न घाटों पर स्नान शुरू कर दिया। संगम क्षेत्र में सोमवार से ही माह भर का कल्पवास प्रारंभ हो गया है।




मंगलवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान पर्व का अनूठा संयोग जुड़ रहा है। दोनों ही स्नान पर्वों के एक साथ पड़ने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। ठंड और बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है। संतों-महतों के शिविर जागृत हैं। पूरे मेला क्षेत्र में प्रवचन व वेद की ऋचाओं की गूंज है। मेला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।



संगम नगरी के महाकुंभ में आस्था की डुबकी




सीएम योगी ने दी पौष पूर्णिमा की बधाई

महाकुंभ शुरू होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी है। एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।

पीएम मोदी ने दी महाकुंभ शुरू होने पर सभी श्रदालुओं को शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौष पूर्णिमा के मौके पर अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।

जानें क्या बोले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि जल हमारी सनातन संस्कृति का पर्याय है। जल में जीवन देने वाले गुण हैं। हमारे देवताओं का अस्तित्व जल से है। नारायण, ब्रह्मा, अन्य हिंदू माह 'माघ' आज पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा है। कई भक्त यहां स्नान के अलावा 'अनुष्ठान' के लिए आए हैं। कई लोग यहां मानव जीवन के अर्थ और सार की तलाश में आए हैं।

त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी





उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम की शुरुआत हो चुकी है। आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है

तिब्बत और नेपाल में भूकंप से मारे गए लोगों के लिए की गई पूजा

तिब्बत और नेपाल में भूकंप से मारे गए लोगों के लिए की गई पूजातिब्बत और नेपाल में भूकंप से मारे गए लोगों के लिए की गई पूजा

तिब्बत और नेपाल में आए भूकंप के कारण हुई जनहानि के लिए आयोजित पूजा महाकुंभ के अवसर पर तिब्बत और नेपाल में आए

Tags

Next Story