सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाला देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाला देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एंटी गैंगस्टर डीएसटी, साइबर सैल व काछोला थाने की टीम ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से अवैध हथियारों व आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एएसपी पारस जैन व डीएसपी कोटड़ी प्रमोदकुमार शर्मा के सुपरविजन में एंटी गैंगस्टर टीम व काछोला पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आपराधिक गैंग को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले संदिग्धों द्वारा अपराधियों का महीमा मंडल करने व पोस्ट डालने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी के तहत आचार्य मोहल्ला, काछोला निवासी मोहित पुत्र कैलाशचंद्र आचार्य को हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के साथ ही मारवाड़ ग्रुप 002 एवं अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के सोशल मीडिया ग्रुप को फोला करने पर देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

Next Story