जिला जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, मादक पदार्थ तस्करी के मामले में था बंद, भाई ने जेल प्रशासन पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन । जिला जेल में गुरुवार को एक मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से जेल स्टॉफ में हडक़ंप मच गया। जेल प्रशासन शव को जिला अस्पताल ले गया, जहां शव को पुलिस ने मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। जेल प्रशासन ने बिजली चेक करते समय उक्त बंदी की गिरने से मौत होने की बात कही है। उधर, मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जेल स्टॉफ गुरुवार को सांवरमल नामक 30 वर्षीय बंदी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जिसके नाक से खून निकल रहे थे। डॉक्टर्स ने सांवरमल को मृत घोषित कर दिया। एमजीएच चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया।
इस घटना को लेकर जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त बंदी बड़लियास थाने के चावंडिया गांव का रहने वाला सांवरमल 31 पुत्र प्रहलाद ओझा जेल में बिजली का काम करता था। गुरुवार को सांवरमल जेल परिवार में ही दीवार पर लगी लाइट चैक करने सीढ़ी से चढ़ा। दोपहर करीब डेढ़ बजे सांवरमल नीचे गिर पड़ा। उसे सिर में चोट आई। जेल डॉक्टर्स व स्टॉफ एंबुलेंस से सांवरमल को जिला अस्पताल ले गये। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दोपहर बाद परिजन जिला अस्प्ताल पहुंचे। जहां मृतक के भाई विष्णु कुमार ने जेल प्रशासन पर सांवरमल को प्रताडि़त करने के आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है। वहीं जेल प्रशासन की ओर से उक्त हादसे को लेकर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।
करंट लगा या पैर फिसला, जांच से होगा खुलासा
जेल अधीक्षक राठौड़ ने कहा कि बंदी सांवरमल करीब दो-चार माह से जेल में लाइट का काम देख रहा था। गुरुवार को भी वह जेल परिसर की दीवार पर बंद लाइट को चालू करने सीढ़ी से चढ़ा। जो नीचे गिर पड़ा। जेल अधीक्षक ने कहा कि सांवरमल को करंट लगा या वह पैर स्लिप होने से नीचे गिरा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जायेगी।
24 अगस्त 23 से बंद था जेल में
जेल अधीक्षक राठौड़ ने बताया कि चावंडिया निवासी सांवरमल ओझा को 24 अगस्त 2023 को जेल में दाखिल करवाया गया था। इसके बाद से वह जेल में ही था। तीन-चार माह से वह जेल में बिजली का काम देख रहा था।