बोलेरो चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, एक की तलाश

बोलेरो चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, एक की तलाश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की सुभाषनगर थाना पुलिस ने बोलेरो चोरी का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य अभी फरार बताया गया है।

सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बी सेक्टर सुभाषनगर निवासी रामचंद्र पुत्र घीसूलाल चौधरी ने 5 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बोलेरो चार जनवरी की रात चोर घर के बाहर से चुरा ले गये। सुबह चार बजे चोरी का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई कालूराम के जिम्मे की। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम में एएसआई कालूराम, रतनलाल (विशेष योगदान), हनुमान, धीरज व शंभू को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने डेढ़ सौ से दो सौ किलोमीटर तक सीसी टीवी कैमरे देखते हुये पीछा कर तीन आरोपितों मंशा, कोटड़ी हाल किरायेदार सुभाषनगर निवासी कमलेश पुत्र गोपाल लाल शर्मा, मुकेश पुत्र रामप्रसाद बलाई निवासी कालियास, शंभुगढ़ और पदमावती मैरिज हाल के पीछे हाल पटेलनगर निवासी पृथ्वीराज पुत्र विजयसिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Next Story