फिर दिखी घुड़सवार पुलिस, कर रही है शहर में गश्त और निगरानी
भीलवाड़ा बीएचएन। अंग्रेजों के शासनकाल से कानून व्यवस्था को मजबूत करने में घोड़े अहम भूमिका निभाते आए हैं। ऐसे में अब भीलवाड़ा पुलिस भी घोड़े पर सवार होकर शहर में गश्त और निगरानी कर रही है। घुड़सवार गश्त की लाइव मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम व अभय कमांड द्वारा की जा रही है। यह व्यवस्था जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से लागू की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने पुलिस के घुड़सवारों को सांयकालिन गश्त में संवेदनशील इलाकों, संकरी गलियों, महत्त्वपूर्ण चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों पर गश्त कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही घुडसवारों द्वारा शहर में प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों, असामाजिक तत्वो, मनचलों, अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है। घुडसवारों को चैन स्नैचर अपराधियों की निगरानी, स्टंटबाजों की गाडिय़ों के नम्बर नोट करने, भीड नियंत्रण करने तथा कानुन व्यवस्था माकूल रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। मेला, त्योहारों व जुलूसों में विशेष निगरानी के लिए घुडसवार दल को विशेष दिशा-निर्देश दिये जा रहें है।बता दें कि जिला पुलिस के पास वर्तमान में घुडसवार दल मे 5 मेल घोड़े व 4 फीमेल घोड़ें है।