बाइक के साथ खड़े युवक को दूसरी बाइक ने लगाई टक्कर, एक की मौत, दूसरा युवक घायल

बाइक के साथ खड़े युवक को दूसरी बाइक ने लगाई टक्कर, एक की मौत, दूसरा युवक घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना क्षेत्र के गिरडिय़ा के पास बाइक के साथ खड़े युवक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक, हादसे से पूर्व खजूरिया बावजी के धोक लगाने के बाद गांव लौटते समय वहां खड़ा था।

गंगापुर पुलिस के अनुसार, रायपुर थाने के झड़ोल गांव का रहने वाला मुकेश 22 पुत्र भागीरथ गाडरी शुक्रवार खजूरिया बावजी के स्थान पर गया था। जहां धोक लगाने के बाद वह अपने गांव के लिए बाइक से रवाना हुआ। किसी काम से वह गिरडिय़ा के पास रुका। इसी दौरान आई एक अन्य बाइक ने बाइक के साथ खड़े मुकेश को टक्कर मार दी। दूसरा बाइक सवार आमेट का बताया जा रहा है, जिसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story