सिराज हत्याकांड का खुलासा-: दोस्त की पत्नी को बनाना चाहता था अपनी पत्नी, इसलिए रची दोस्त की हत्या की साजिश

दोस्त की पत्नी को बनाना चाहता था अपनी पत्नी, इसलिए रची दोस्त की हत्या की साजिश
X

भीलवाड़ा BHN । ईको पार्क में मिले सिराज खान के क्षत-विक्षत शव की गुत्थी को हमीरगढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। सिराज की हत्या किसी और ने नही, बल्कि उसी के साथ एक ही कमरे में रहने और साथ मजदूरी करने वाले साथी बिहार के समस्तीपुर जिले के गांव माधोपुर निवासी तनवीर 28 पुत्र मोहम्मइ इरफान ने ही की थी। पुलिस जांच और आरोपित से पूछताछ से सामने आया कि मृतक की पत्नी को आरोपित, अपनी पत्नी बनाना चाहता था। इसी के चलते आरोपित ने सिराज को मार डाला। फिल्हाल पुलिस ने आरोपित को गाजियाबाद से डिटेन कर यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उससे मामले में गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हमीरगढ़ क्षेत्र स्थित ईको पार्क में आठ जनवरी को एक युवक का क्षत-विक्षत शव खाई में पड़ा मिला, जो दो से तीन दिन पुराना था। पुलिस ने पहचान के अभाव में शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया था। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने एएसपी पारसमल के निर्देशन और डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के निकटतक सुपरविजन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने अथक प्रयास के बाद मृतक की पहचान पहले मुंबई निवासी सिराज खान पुत्र इलियास खान के रूप में की। बाद में पता चला कि युवक मूलरूप से उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के पुलिस थाना बाजार शुकुल के गांव पूरेमौला का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुये पड़ताल शुरु की। टीम को अहम सुराग हाथ लगे। टीम को समस्तीपुर, बिहार भेजा गया। पुलिस मामले में संदिग्ध मोहम्मद तनवीर को डिटेन कर यहां ले आई। पूछताछ करने पर आरोपित ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कल न्यायाधीश के सामने पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, तत्कालीन थाना प्रभारी दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, विसंबर दयाल, कांस्टेबल नेतराम (विशेष योगदान), बलवीर सिंह (विशेष योगदान), कांस्टेबल रवि व हरेंद्र सिंह शामिल थे।

ऐसे मिला सुराग

पुलिस को वारदातस्थल पर मृतक का एक फैक्ट्री का बना हुआ एक कार्ड भी मिला, जो कई टुकड़ों में फटा हुआ था। जो कत्ल के बाद आरोपित ने फाड़ दिया था। पुलिस ने इस कार्ड के टुकड़ों को जोड़ा तो मोबाइल नंबर का पता चला। इसके बाद जांच की तो सिराज का नाम सामने आया। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई । तनवीर के बारे में पता किया तो उसके, सिराज के साथ ही रहने और साथ काम करने के साथ ही स्वरुपगंज से फरार होने का पता चला। यहीं से पुलिस का शक तनवीर पर इंगित हुआ।

दिल्ली में आई अंतिम लोकेशन

हत्या के शिकार सिराज की कॉल डिटेल पुलिस ने निकलवाई तो अंतिम लोकेशन दिल्ली में आई। बता दें कि यह फोन कत्ल के बाद आरोपित तनवीर अपने साथ ले गया था।

मुंबई में साथ काम करते थे सिराज व तनवीर

थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि सिराज खान और मोहम्मद तनवीर पूर्व में मुंबई में एक साथ काम करते थे। जहां सिराज की पत्नी से मोहम्मद तनवीर की जान-पहचान हो गई। दोनों की मोबाइल पर वार्ता होती थी। इसका पता सिराज खान को चल गया था।

पत्नी को भेजा गांव, दोनों भीलवाड़ा आ गये

सिराज खान ने इसके चलते पत्नी को अपने गांव सुल्तानपुर भिजवा दिया। इसके बाद सिराज व मोहम्मद तनवीर भीलवाड़ा आ गये। दोनों स्वरुपगंज में किसी भगवतीलाल उर्फ भवानीलाल टेलर के के मकान में एक ही कमरे में साथ रहकर लग्नम फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे।

आरोपित तनवीर, सिराज की पत्नी को बनाना चाहता था अपनी पत्नी

मोहम्मद तनवीर व सिराज की पत्नी की मुंबई में जान-पहचान हो गई। इसके चलते वह मन ही मन सिराज की पत्नी को अपनी पत्नी बनाने की इच्छा रखने लगा था। लेकिन इसमें सिराज को रोड़ा मानते हुये उसकी हत्या की तनवीर ने प्लानिंग की।

ईको पार्क घूमने के बहाने ले गया, शराब पिलाई, फिर...

वारदात के दिन सिराज खान व मोहम्मद तनवीर को अपने-अपने गांव जाना था। इसके चलते दोनों स्वरुपगंज से निकले। मोहम्मद तनवीर, सिराज को ईको पार्क घूमाने के बहाने ले गया। जहां तनवीर ने शराब पिलाई। इसके बाद बीयर की बोतल से कई वार सिराज के सिर पर किये। बाद में शव को खाई में डाल कर उसके मुंह पर दो पत्थर डाल दिये।

कत्ल के बाद तनवीर भाग गया गांव

सिराज को मारने के बाद मोहम्मद तनवीर ईको पार्क से निकल कर अपने गांव समस्तीपुर, बिहार चला गया था। सुराग मिलने पर पुलिस टीम भी वहां जा पहुंची और आरोपित को डिटेन कर यहां ले आई और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

सिराज का फोन भी मिल गया तनवीर के पास

सिराज की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल भी आरोपित मोहम्मद तनवीर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपित को दबोचने के बाद उसके कब्जे से सिराज का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। मौका तस्दीक व अन्य साक्ष्य एकत्रित कार्रवाई के लिए पुलिस आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में लेगी।

सिराज के नहीं है माता-पिता, एक भाई है

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सिराज के परिवार में एक भाई है। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

परिजनों से संपर्क नहीं हुआ, अज्ञात मानकर करवाया दफन

पुलिस की जांच में मृतक का नाम तो मिल गया, लेकिन उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो सका था। ऐसे में 72 घंटे शव सुरक्षित रखने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को एक संस्था के सहयोग से दफन करवा दिया था।

Next Story