शास्त्रीनगर में वारदात-: सुबह छह बजे घर के बाहर से चोर ले गये कार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली थाने के शास्त्रीनगर इलाके से सुबह करीब छह बजे चोर एक घर के बाहर खड़ी कार चुरा ले गये। वारदात से क्षेत्रीय वाहनस्वामियों में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार, ए सेक्टर शास्त्रीनगर निवासी यश मेहता ने अपनी कार कीया सल्टॉस घर के बाहर खड़ी की थी। रविवार सुबह पांच बजे मेहता ने कार घर के बाहर खड़ी देखी। इसके बाद छह बजे चोर यह कार चुरा ले गये। मेहता को कार चोरी का पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर, चोरी की इस वारदात के बाद क्षेत्रीय वाहनस्वामियों में दहशत है।
Next Story