नगर निगम की दो कार्रवाई-: मकान से 50 क्विंटल प्लास्टिक कैरीबैग जब्त

X

भीलवाड़ा बीएचएन । नगर निगम आयुक्त को मिली सूचना के बाद आदर्शनगर स्थित एक मकान से टीम ने 50 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग जब्त की है। वहीं इस कार्रवाई की भनक लगते ही एक अन्य गोदाम से खुर्दबुर्द करने के लिए टेंपो में भरी जा रही पॉलिथिन थैलियां भी टीम ने जब्त की है। निगम की लगातार कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलिथिन के कारोबारियों में हडक़ंप मचा है।

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह आदर्श नगर गेट के नजदीक स्थित मकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैरीबैग होने की सूचना मिली। इस सूचना पर स्वास्थ्य निरीक्षक शिवकुमार गारू, निरीक्षक राजकुमार गहलोत, प्रवीण सहित अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। जहां राधाकृष्ण वाटिका के पास स्थित मकान में बने गोदाम की जांच की। मौके पर 50 क्विंटल प्लास्टिक कैरीबैग मिले, जिन्हें दो ट्रैक्टर में भरकर नगर निगम ले जाया गया। पॉलिथिन को जब्त कर लिया गया है।

निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से कैरीबैग की ये अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।। उन्होंने बताया कि कैरी बैग पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं एवं इनकी वजह से शहर के नाले-नालियों में अवरोध उत्पन्न होता है तथा गंदगी फैलती है । जानवरों की भी प्लास्टिक कैरी बैग खाने से मृत्यु तक हो जाती है । नगर निगम द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग पर लगातार तीसरे दिन कार्यवाही की गई। अब तक कुल 58 क्विंटल लगभग प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किए जा चुके हैं।

खुर्दबुर्द करने से पहले जब्त किये पॉलिथिन कैरीबेग

उधर, इस कार्रवाई की भनक के बाद आदर्शनगर में ही एक अन्य गोदाम में रखी पॉलिथिन को खुर्द-बुर्द करने के लिए टेंपो में भरा जा रहा था, जिसे भी निगम के होमगार्ड प्रभारी जोरावर सिंह की टीम ने मौके पर पहुंच कर जब्त कर लिया। टेंपो में ढाई से तीन सौ किलो पॉलिथिन मिली है। नगर निगम की लगातार जारी कार्रवाई से पॉलिथिन का कारोबार करने वाले व्यापारियों में हडक़ंप मचा है।

Next Story