अजमेर के युवक की बंद कमरे में मिली लाश,: दरवाजा तोडक़र निकाला शव, नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका, मौके पर मिले इंजेक्शन और सीरिंज

दरवाजा तोडक़र निकाला शव, नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका, मौके पर मिले इंजेक्शन और सीरिंज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर के एक युवक की यहां संजय कॉलोनी में स्थित किराये के कमरे में लाश मिली। युवक की मौत का पता तब चला, जब उसकी पत्नी ने उसे पीहर से एक नहीं, बल्कि कई बार फोन लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद पत्नी अपनी मां के साथ यहां किराये के मकान पर आई। उधर, पुलिस का कहना है कि मौके पर इंजेक्शन और सीरिंज मिली है, जिससे आशंका है कि युवक नशा करता था और नशे की ओवरडोज लेने से उसकी मौत हो गई।

सुभाषनगर थाने के दीवान जगराम ने बीएचएन को बताया कि अजमेर के माखुपुरा निवासी सुनील 29 पुत्र दामोदर प्रसाद वैष्णव अभी भीलवाड़ा में पत्नी व मासूम बेटे के साथ संजय कॉलोनी स्थित किराये के मकान में रह रहा था। सुनील, मेडिकल स्टोर पर काम करता था। सुनील की लाश उसके किराये के मकान में मिली। पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को निकाला। मौके पर इंजेक्शन व सीरिंज मिली। पुलिस का मानना है कि सुनील नशा करता था और ओवरडोज लेने से उसाकी मौत हो सकती है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण सामने आ पायेंगे।

पत्नी के साथ ससुराल गया था सुनील

पुलिस का कहना है कि सुनील का ससुराल मोड का निम्बाहेड़ा में है। वह पिछले दिनों पत्नी व मासूम बेटे के साथ ससुराल गया था। परसों शाम को सुनील ने पत्नी से कहा कि उसे सुबह ड्यूटी जाना है। शाम को बेटे को सर्दी लग जायेगी, ऐसे में कल सुबह बेटे के साथ आ जाना। यह कहकर सुनील घर लौट आया। रात नौ बजे पत्नी ने सुनील को फोन किया तो उसने कहा कि वह सो रहा है।

अगले दिन कॉल किया तो आया नो-रिप्लाई

सुनील को अगले दिन यानि सोमवार सुबह करीब आठ बजे पत्नी ने कॉल किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। एक के बाद एक कई बार कॉल किये, लेकिन सुनील का कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में सुनील के कमरे पर पड़ौसियों को भेजा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके चलते पत्नी, अपनी मां के साथ दोपहर में यहां लौट आई। दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, खाट पर मृत मिला सुनील

पुलिस ने बताया कि कमरे का दरवाजा तोडक़र जब अंदर गये तो सुनील खाट पर मृत मिला। कमरे में इंजेक्शन व सीरिंज मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया गया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story