होटल संचालक से लूट व चाकू मारने के मामले में पुलिस ने खंगाले 50 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे, ओपन जेल के बंदियों से होगी पूछताछ

होटल संचालक से लूट व चाकू मारने के मामले में पुलिस ने खंगाले 50 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे, ओपन जेल के बंदियों से होगी पूछताछ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड पर जौधड़ास चौराहे के नजदीक एक होटल संचालक से आंखों में मिर्च झौंककर लूट के बाद चाकू मारने के मामले में सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है। वारदात के बाद इन बदमाशों के वारदातस्थल से बाइक पर भागकर जिला कारागृह में जाने की बात सामने आने पर वारदात में शक की सूई खुली जेल के बंदियों पर आ टिकी है। इस मामले में लुटेरों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस ने आज वारदातस्थल से जिला जेल तक के 50 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। लेकिन अभी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। साथ ही ओपन जेल के बंदियों से भी पूछताछ की जायेगी।

बता दें कि मालोला चौराहा निवासी मांगीलाल गुर्जर की जौधड़ास चौराहा क्षेत्र में चाय की होटल हैं। गुर्जर सोमवार रात होटल पर थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश होटल पर आये। गुटखा खरीदा और गुटखे की राशि भी गुर्जर को दे दी। इसके बाद बदमाशों ने मांगीलाल के गले में पहने मांदलिया पर झपट्टा मारा। साथ ही गुर्जर पर चाकू से हमला किया। मांगीलाल ने चाकू पकड़ लिया, जिससे उसकी अंगुलियां जख्मी हो गई। इसी दौरान मांगीलाल का पड़ौसी वहां आया तो उसे भी बदमाशों ने चाकू दिखाया। इसके बाद कुछ लोगों ने भागते बदमाशों का पीछा किया। पीछा करने वाले लोगों ने कहा कि वारदात करने वाले बदमाश बाइक सहित जिला कारागार में घुस गये थे। इसके बाद पुलिस ने जेल परिसर की रात में तलाशी भी ली।

सदर थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। इसकी जांच आरपी मीणा को सौंपी गई। मंगलवार को जांच अधिकारी व प्रशिक्षु आरपीएस शिवा ने वारदात में शामिल बदमाशों तक पहुंचने के लिए वारदातस्थल से जिला जेल तक के रास्ते में लगे 50 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इस जांच में बाइक सवार आते-जाते तो दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन पहचान अभी नहीं हो पाई। इस फुटेज की बदमाशों का पीछा करने वाले एक गवाह से पहचान करवाई जायेगी। बताया गया है कि जेल के फुटेज में भी दो-दो लोग सवार वाली बाइक के भी जेल में अंदर जाते-आते के फुटेज मिले हैं। इनकी बारिकी से जांच की जा रही है। उधर, इस मामले में शंका के दायरे में आये ओपन जेल के बंदियों से भी पूछताछ की जायेगी। ओपन जेल में अभी 12 बंदी रह रहे हैं।

उधर, जिला कारागृह के अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने कहा कि अभी ओपन जेल में 12 बंदी है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। अगर ओपन जेल का कोई बंदी वारदात में शामिल पाया जाता है तो पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करेगी।

Next Story