एक ही परिवार के छह लोगों की मौत; शादी की खरीददारी कर लेते रहे लोगो की कार ट्रक से टकराई 6 की मौत
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक दूल्हे समेत छह लोगों की मौत हो गई। गुंतकल्लू के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सिव भाकर रेड्डी ने बताया कि अनंतपुर के सात लोग एक कार में शादी की खरीददारी के लिए हैदराबाद गए थे। वहां से लौटते वक्त जिले के गूटी के पास बाचुपल्ली में हादसा हो गया।ह
रेड्डी ने बताया कि कार के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिस वजह से कार डिवाइडर पर चढ़ गई और डिवाइडर पार करके वह ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार का ड्राइवर बच गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी है। सभी मृतक रिश्तेदार थे। दूल्हे का नाम फिरोज बाशा था, जो 30 साल का है।
Next Story