युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या, प्रेमी फरार

युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या, प्रेमी फरार
X

दिल्ली- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक 22 साल की युवती और उसकी दोस्त की बेटी की उनके घर में हत्या कर दी गई। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है। उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। इसके अलावा 6 साल की बच्ची का नाम यशिका है। जो सोलन की सहेली की बेटी है। पुलिस का कहना है कि मौके से सोनल का बॉयफ्रेंड फरार है। इसलिए उसपर हत्या का शक जताया जा रहा है। पड़ोसियों के अनुसार मृतक सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी।

Next Story