सिलाई सीखने गई लापता युवती की 6 दिन बाद मिली लाश, भाई ने अंशुल पर लगाया रेप और हत्या का आरोप मोर्चरी पर प्रदर्शन

भीलवाड़ा (संपत माली )जिले के मंगरोप थाना अंतर्गत एक ग्राम में रहने वाली एक युवती का सिलाई सीखने जाने के दौरान अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। अपहरण के 6 दिन बाद यह मामला खुल पाया है परिवादी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये है।
मंगरोप थाना क्षेत्र के गांव से रोजाना सिलाई सीखने के लिए युवती मंगरोप जाती थी ,18 जुलाई को वह घर से निकली लेकिन वापस नहीं आई परीजनो ने 19 जुलाई को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी ,परंतु उसे पर सुनवाई नहीं हुई तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें कारवाई का भरोसा दिया गया। जब परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें कहा कि उनकी बहन केरल में है गाड़ी लाओ तो चलते हैं कुछ देर बाद फिर फोन आया कि वो मांडलगढ़ में है हालत खराब है अस्पताल में है हमारे पास गाड़ी नहीं है गाड़ी लाओ वहां चलते है।
परिजन जैसे तैसे मांडलगढ़ पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि सरकारी अस्पताल में है अस्पताल पहुंचे तो कहा कि निजी अस्पताल में है और बाद में उन्हें फिर कहा गया कि उसकी बहन की हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा ले गये है इस बीच कार्तिक नामक व्यक्ति का फोन भी परिवादी के पास आया है जिसने यह भी कहा बताते हैं कि उसने अपने साथियों के साथ युवती का अपहरण किया था और वह मांडलगढ़ थाने के पीछे एक मकान में कैद है ।पुलिस ने भी इस बात को माना । लेकिन कहा कि घर में नहीं घुसने दे रहे है।
जब परिजन मांडलगढ़ से भीलवाड़ा पहुंचे तो मोर्चरी में युवती की लाश मिली। जिसके शरीर पर कई चोटों के निशान भी है मृतिका के भाई ने छिपो का आकोला निवासी अंशुल तिवारी और उसके परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया जबकि अंशुल पर रेप और बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
परिजन और अन्य लोग महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने मंगरोप थाना पुलिस पर गुमराह करने और गाड़ी मंगवाने जैसे आरोप भी लगे
