महिला ने फांसी लगाकर दी जान, 6 साल पहले किया था नाता विवाह, पीहर पक्ष को सौंपा शव

भीलवाड़ा बीएचएन। मोई गांव की एक महिला ने ससुराल में बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पिता के सुपुर्द कर दिया।

बीगोद थाने के सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ने बीएचएन को बताया कि मोई निवासी प्रेम देवी 28 पत्नी मोहन गुर्जर बीती रात गले में फंदा डालकर पंखे से लटक गई। ससुरालवालों का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां सोमवार सुबह पीहर पक्ष की मौजुदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। एएसआई सिंह ने बताया कि प्रेम देवी ने छह साल पहले मोहन गुर्जर से नाता विवाह किया था। उसकी पीहर केकडिय़ा गांव में बताया गया है। प्रेमदेवी के पिता किशन पुत्र नंदा गुर्जर ने इस घटना को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव मृतका के पिता को सौंपते हुये मामले की जांच शुरु कर दी।

Next Story