काली फिल्में लगे वाहनों की धरपकड़, थार व स्कॉर्पियो सहित 6 चौपहिया वाहन जब्त

काली फिल्में लगे वाहनों की धरपकड़, थार व स्कॉर्पियो सहित 6 चौपहिया वाहन जब्त
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से यातायात पुलिस ने शीशों पर ब्लैक फिल्में लगे वाहनों की धरपकड़ का अभियान शुरु किया है। इसी के तहत पुलिस ने छह वाहन जब्त किये हैं।

यातायात पुलिस के अनुसार, एएसपी राजकंवर ने ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की धरपकड़ शुरु की। इसी के तहत यातायात पुलिस ने एक थार, तीन स्कॉर्पियो व दो अन्य कारों को जब्त कर लिया। यातातात पुलिस का कहना है कि वाहन चालक अपने वाहनों के शीशों पर काली फिल्म नहीं चढ़ायें। अगर काली फिल्म चढ़ाई तो चालान किया जायेगा, गाड़ी भी जब्त होगी। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाही जारी रहेगी।

Next Story