व्यामशाला के दो संचालकों सहित 6 जुआरियों को भेजा जेल, 6 को मिली जमानत

भीलवाड़ा (हलचल)। शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने नगर निगम की बलराम व्यायामशाला में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 12 जुआरियों को रविवार पकड़ा था। इस मामले में सोमवार को अदालत ने सुनवाई के बाद छह आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया, जबकि छह को जमानत पर रिहाई मिल गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने नगर निगम द्वारा संचालित बलराम व्यायामशाला पर रविवार शाम दबिश दी थी। यहां से संचालकों सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद व्यायामशाला संचालक सुंदर जाट और बालमुकुंद खटीक के साथ ही अमित सिंधी, हीरालाल सिंधी, दिनेश भाभी और राकेश तेली को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। वहीं अन्य छह आरोपियों को जमानत मिल गई।
इस कार्रवाई के बाद नगर निगम प्रशासन ने भी कदम उठाते हुए व्यायामशाला का कबाड़ गोदाम खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। स्थानीय लोग इसे एक बड़ी कार्यवाही मान रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से यहां अवैध गतिविधियों की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिन पर अब जाकर ठोस कार्रवाई हुई है।
ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा मामला भी तूल पर
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस कार्रवाई में कई नामचीन लोगों के नाम सामने आए थे, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस का मानना है कि यह पूरा नेटवर्क जुआ और ऑनलाइन सट्टे से गहराई से जुड़ा हुआ है। कुछ आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ आरोपियों के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ताकि वे देश छोड़कर फरार न हो सकें। पुलिस की टीमें बाहर छिपे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयासरत हैं।
सख्त निगरानी में आएगा पूरा नेटवर्क
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि जुआ व सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के हर कोने पर पुलिस की सख्त निगरानी है और जिस भी स्थान पर ऐसे अड्डे पाए जाएंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
लोगों का कहना है कि बलराम व्यायामशाला में हुई कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब प्रशासन और पुलिस मिलकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्तर पर चल रहे अवैध सट्टा कारोबार की जड़ें उखाड़ने के लिए पुलिस अब सक्रिय मोड में है।
