भीलवाड़ा में बड़ा खेल: कपड़ा व्यापारी से सटोरियों और सूदखोरों ने वसूले साढ़े 6 करोड़, जान से मारने की धमकियों से सहमा परिवार

कपड़ा व्यापारी से सटोरियों और सूदखोरों ने वसूले साढ़े 6 करोड़, जान से मारने की धमकियों से सहमा परिवार
X

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)।

भीलवाड़ा के एक कपड़ा व्यापारी को सट्टा और जुए के दलदल में फंसा कर सटोरियों और सूदखोरों ने करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए वसूल लिए। इसके बावजूद व्यापारी से अब भी करोड़ों की अवैध मांग की जा रही है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे व्यापारी अपना शहर और परिवार छोड़कर दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज

कपड़ा व्यापारीमहावीर कॉलोनी के आकाश अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह ‘गोयल सिंथेटिक्स’ के नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। रिपोर्ट में उन्होंने अनिल खटीक, मुकेश जागेटिया , रतन तेली, दीपक छतवानी और शेरु शर्मा को नामजद किया है। आरोप है कि इन लोगों ने पहले उसे सट्टा-जुआ खेलने के लिए उकसाया और लाखों रुपए हरवा दिए।इसके बाद इन लोगों ने उसे डरा-धमकाकर मोटी रकम वसूलनी शुरू कर दी। अग्रवाल का कहना है कि अब तक वह अनिल खटीक को 1.40 करोड़, मुकेश जागेटिया को 1.20 करोड़, दीपक छतवानी को 2.50 करोड़, और रतन तेली व शेरु शर्मा को 1.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुके हैं।


20-30 रुपए सैकड़ा ब्याज व पेनल्टी की धमकी



व्यापारी का आरोप है कि उससे 20-30 रुपए सैकड़ा ब्याज और पेनल्टी के नाम पर लगातार अवैध वसूली की जा रही है। अब भी करोड़ों की मांग की जा रही है। इनकार करने पर उसे कहा गया कि "भीलवाड़ा में दिखा तो टांगे काट देंगे।"



Next Story