मुखबिरी के शक में युवक की पीट-पीट कर ले ली :जंगल में शव को जला राख फेंकी तालाब में; अब पकड़े गए 6 आरोपी

मुखबिरी के शक में युवक की पीट-पीट  कर ले ली :जंगल में शव को जला राख  फेंकी तालाब में; अब पकड़े गए 6 आरोपी
X

लोकेश शर्मा

चित्तौड़गढ़ । जिले के निम्बाहेडा के कनेरा थाना पुलिस ने युवक की मुखबिर के शक में हत्या कर लाश ही नहीं जलाई उसकी राख को भी सबूत मिटाते हुए नदी में फेंकने का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़ एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया-कनेरा थाना क्षेत्र के श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 25 अप्रैल की शाम को वह और उसका बेटा कालूराम श्रीपुरा में अपने घर पर थे। इस दौरान देणीपुरिया निवासी सुनील धाकड़ अपने 2-3 साथियों के साथ घर पहुंचा। सुनील ने कालूराम को घर के बाहर बुलाया। इसके बाद मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे जबरदस्ती कार में बिठा लिया। 30 मिनट बाद दो अन्य लोग घर आए और कालूराम का मोबाइल मांगा। मना करने पर उन्होंने धमकी दी कि मोबाइल नहीं दने पर कालूराम की जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद दोनों लोग जबरन कालूराम का मोबाइल लेकर चले गए। लाभचंद ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने बेटे की काफी तलाश की। मगर उसका कोई पता नहीं चला।

थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया-रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनील धाकड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसने और उसके साथियों को कालूराम पर मुखबिरी का शक था। इस पर उसे घर से उठाया। इसके बाद वे कालूराम के खेली गांव के पास खेतों में ले गए जहां उससे मारपीट की। इस दौरान कालूराम की मौत हो गई।


मुखबिर की राख तैरती हुई मिली लोकेश शर्मा



पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को मारपीट के बाद आरोपियों ने कालूराम के शव को घाटारानी के जंगल में फेंक दिया। अगले दिन सुनील अपने साथ राजेश गुर्जर, गणेश मारवाड़ा और निर्भयराम उर्फ कालू कच्छावा के साथ वापस मौके पर पहुंचा। जहां उन्होंने शव पर लकड़ी, कपूर, पेट्रोल और सॉल्यूशन डालकर जला दिया। इसके बाद राख को कट्टे में भरकर सरोदा (मध्य प्रदेश) के तालाब में फेक आए।

पुलिस नेआरोपियों की निशानदेही पर जहां शव को जलाया और जिस तालाब में राख को फेंका,उन स्थानों से एफएसएल टीम की सहायता से सबूत एकत्रित किए।

ये हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया-मामले में मन्नालाल उर्फ सुनील (32), राजेश गुर्जर (34), शाहरूख पठान (32), अब्दुल मलिक (21) निवासी कनेरा, निर्भयराम (32) निवासी नीमच और हरिओम पाटीदार (25) निवासी निंबाहेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story