सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रूपयें ऐठने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। ग्रामीण डाक सेवा व एस एस सी जी डी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रूपयें ऐठने के मामले में कोटड़ी पुलिस ने अभिमान मैसी को जयपुर होटल से दबोचकर लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
कोटड़ी पुलिस ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवा व एस एस सी जी डी में नौकरी का झांसा देकर 60 लाख रूपयें ऐठने के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार, एएसपी राजेश आर्य व डीएसपी कोटड़ी प्रमोद शर्मा के सुपरविजन और कोटड़ी थाना प्रभारी गिरीराज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने नौकरी के नाम पर 60 लाख रूपयें ऐठने के आरोपी एस-3/55 राष्ट्र भारती अकेडमी स्कूल के सामने नेला रोड गोवर्धन विलास गिर्वा उदयपुर हाल निवासी 51 श्रीजी विहार कॉलोनी नियर लाभगढ पेलेस विलेज मोहनपुरा थाना सुखेर,उदयपुर निवासी अभिमान मैसी 40 पुत्र रोबर्ट मैसी को जयपुर होटल से डिटेन किया। आरोपित को अनुसंधान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच से सामने आया कि आरोपित अन्य भर्तियों में नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपये ऐंठने के साथ ही साइबर अपराध में अपने बैंक एकांट का उपयोग करने की बात सामने आई। पुलिस आरोपित से अनुसंधान व पूछताछ जारी रखे हुये है।