फेस्टिवल सीजन में नकली ब्रांडेड जींस का धंधा बेनकाब: जोधपुर में 60 लाख का माल जब्त, भीलवाड़ा में भी फुटपाथ और दुकानों पर ऐसे कपड़े बिकने की चर्चा

जोधपुर/भीलवाड़ा। फेस्टिवल सीजन में बढ़ती खरीदारी का फायदा उठाकर नकली ब्रांडेड कपड़ों का कारोबार तेजी से फैल रहा है। जोधपुर में उदयमंदिर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्पण सिनेमा के पास स्थित जय ब्रदर्स दुकान पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड कपड़े बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से करीब 60 से 70 लाख रुपये कीमत के माल को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, दुकान में USPA, Levis और Hilfiger जैसी नामचीन कंपनियों के लेबल लगाकर नकली शर्ट और पैंट बेचे जा रहे थे। जब्त माल में Hilfiger की 1020 शर्ट, 249 पैंट, USPA की 800 शर्ट, 117 पैंट और Levis की 120 शर्ट व 75 पैंट शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप सिंह पुत्र नरसिंह (उम्र 31 वर्ष), जाति जाट, निवासी पड़ासला, थाना बिलाड़ा (जोधपुर ग्रामीण) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फेस्टिवल सीजन में सस्ते दामों पर “ब्रांडेड सेल” के नाम पर नकली कपड़े बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा था।
भीलवाड़ा में भी सक्रिय हैं नकली ब्रांड के विक्रेता
उधर, भीलवाड़ा शहर में भी फुटपाथ और कई छोटी दुकानों पर इसी तरह नकली ब्रांडेड जींस और टी-शर्ट बेचे जाने की चर्चा है। बाजारों में USPA, Levis, Nike, Puma जैसी कंपनियों के नाम पर 400-500 रुपये में मिलने वाले कपड़ों को देखकर कई ग्राहक धोखा खा रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ये कपड़े आसपास के जिलों से थोक में लाए जाते हैं और असली ब्रांड की तरह पैकिंग और टैग लगाकर बेचे जाते हैं।
शहरवासियों का मानना है कि जिला प्रशासन और पुलिस को जोधपुर जैसी कार्रवाई भीलवाड़ा में भी करनी चाहिए, ताकि नकली ब्रांड के इस फैलते कारोबार पर रोक लग सके।
