संपत्ति के विवाद में सगे भाई ने लगाई पूर्व पालिकाध्यक्ष के कॉम्प्लेक्स में आग,: दो दुकानें और कार जली,70 लाख का नुकसान, आरोपी गिरफ्तार

X

भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद कस्बे के बड़ा मंदिर चौराहे पर मंगलवार तडक़े पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भंवरलाल चौरडिय़ा के कॉम्प्लेक्स में उन्हीं के एक सगे भाई ने संपत्ति विवाद के चलते आग लगा दी। आगजनी से कॉम्प्लेक्स में स्थित तेजमल गुर्जर की रेडिमेड गारमेंट और प्रहलाद छीपा की टेलरिंग शॉप के साथ ही बाहर खड़ी फोर्ड फियागो कार जल गई। अनुमानित नुकसान 60 से 70 लाख रुपये बताया जा रहा है। आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित भाई पारसमल उर्फ पप्पुलाल चौरडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया।

रात 3.40 बजे की घटना

रात करीब 3.40 बजे एक व्यक्ति तेल लेकर कॉम्प्लेक्स पर पहुंचा और दुकानों व कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिडक़कर आग लगा दी। लपटें तेजी से फैल गईं, जिससे आसपास के लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर पालिका की दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया।

पहचान के बाद आरोपित गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में आग लगाते व्यक्ति की पहचान भंवरलाल चौरडिय़ा के भाई पारसमल उर्फ पप्पूलाल के रूप में की गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने अपने भाई के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने संपत्ति विवाद के चलते इस घटना को अंजाम देना कबूल किया।

व्यापारियों को भारी नुकसान

आगजनी में दोनों दुकानों का सामान, कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।वहीं दुकान की पट्टियां भी टूट गई। व्यापारी अब रोजगार को लेकर चिंतित हैं । प्रथमदृष्टया आगजनी की इस घटना में 60 से 70 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने आरोपित पारसमल उर्फ पप्पूराम से पूछताछ कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगजनी की पूरी जांच कर रही है। पुलिस-प्रशासन ने भी घटनास्थल का जायजा लिया हैं।

Next Story