चरागाह भूमि में अवैध खनन- 600 ट्रॉली मिट्टी खोदकर ले गये, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चरागाह भूमि में अवैध खनन- 600 ट्रॉली मिट्टी खोदकर ले गये, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हिसनिया गांव की चरागाह भूमि में अवैध खनन कर 600 से 700 ट्रॉली मिट्टी खोद ले जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर ग्राम विकास अधिकारी ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत आलमास के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश शर्मा ने शनिवार को रिपोर्ट दी। शर्मा ने नारायण जाट, राजू पठान, देवा गुर्जर, हरीशंकर सुखवाल को आरोपित बनाया। इनमें दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी चालक और एक खेत मालिक है। इन पर 22-23 अक्टूबर की मध्य रात्रि को हिसनिया गांव की चरागाह भूमि में अवैध खनन कर 600 से 700 ट्रॉली मिट्टी खोद ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story