गुलाबपुरा: बाइक सहित कुएं में मिली लापता युवक की सड़ी-गली लाश, रस्सी से बंधे थे पैर, हत्या का मुकदमा दर्ज

बाइक सहित कुएं में मिली लापता युवक की सड़ी-गली लाश, रस्सी से बंधे थे पैर, हत्या का मुकदमा दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायला के एक लापता युवक की रस्सी से बंधी लाश बाइक सहित कुएं में पड़ी मिली। गुरुवार रात मिली सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस भोजरास -बलवंतपुरा तालाब के पेटे में स्थित कुएं पर पहुंची और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा दिया। मृतक के छोटे भाई ने हत्या का केस दर्ज करवाया है।

गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र सिंह ने बताया कि भोजरास व बलवंतपुरा के बीच तालाब के पेटे में स्थित कुएं में लाश की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान हाउसिंग बोर्ड, रायला निवासी असलम 44 पुत्र सूल्तानखां मेव के रूप में कर ली गई। असलम के पैर रस्सी से बंधे थे। उसकी बाइक भी इसी कुएं में पड़ी थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रूपाहेली भट्टा पर चलाता था वेल्डिंग शॉप

पुलिस ने बताया कि असलम, गुलाबपुरा थाने के रूपाहेली भट्टा क्षेत्र में वेल्डिंग शॉप चलाता था। वह रायला से रूपाहेली भट्टा के लिए डेली अपडाउन करता था।

11 फरवरी को हो गया था लापता

असलम 11 फरवरी को घर से अपनी शॉप पर गया था। जहां से शाम को शॉप से घर जाते समय वह लापता हो गया था। इसे लेकर 12 फरवरी को असलम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके छोटे भाई उस्मान खां ने दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस व परिजन असलम की तलाश कर रहे थे।

हत्या का केस दर्ज

लापता असलम की लाश मिलने के बाद मृतक के भाई उस्मान खां ने गुलाबपुरा थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि उस्मान ने मुस्लिम समुदाय के ही एक परिवार के लोगों पर असलम की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story