चोरों ने मचाई धमाल,: चार घरों व स्कूल पर बोला धावा, नकदी व जेवरात ले उड़े, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस के सुस्त रवैये और ढिली गश्त व्यवस्था का चोर लगातार फायदा उठाते हुये आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा वारदात, बीती रात जिले के गंगापुर थाने के नांदशा गांव में हुई, जहां एक ही रात में चोरों ने चार घरों व एक निजी स्कूल को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। सुबह जब इन वारदातों की खबर मिली तो ग्रामीण सहम उठे। उधर, गंगापुर पुलिस का कहना है कि चोरी तो हुई है, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट पीडि़त गृहस्वामियों ने नहीं दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गंगापुर थाने के नांदशा गांव में बीती देर रात चोर घुस आये। इन चोरों ने जमकर गांव में धमाल मचाई। एक-एक कर चार घरों व एक निजी स्कूल को निशाना बनाकर ताले तोड़ दिये। एक ग्रामीण रामलाल ने बताया कि चोरों ने नांदशा गांव के उदयराम जाट के मकान पर धावा बोला। यहां कमरे का ताला तोड़ दिया, लेकिन हैंडिल नहीं खुलने से वे वारदात को अंजाम नहीं दे पाये। इसी गांव में मांगीदास पुत्र जानकीदास वैष्णव के मकान के ताले तोडक़र चोरों ने साढ़े तीन तोला सोना व आधा किलो चांदी के साथ ही 20 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गये। बताया गया हैकि वैष्णव के दो मकान है। बीती रात यह परिवार पुराने घर में सो रहा था, जबकि चोरों ने नये मकान में वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह मुकेश पुत्र शंकर लाल पारीक के घर के भी चोरों ने ताले तोड़ दिये और सामान बिखेर दिया। पारीक परिवार दो दिन से गांव से बाहर गया हुआ है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया कि चोर इस मकान से क्या माल समेट कर ले गये। इसी तरह बंशीलाल तिवाड़ी के घर में घुसे चोरों ने सभी पेटियां व आलमारी तोड़ दी और सामान बिखेर दिया। यहां से क्या माल चोरी हुआ, इसका भी अभी पता नहीं चला। चोरों ने गांव के ही एक निजी सनराइज स्कूल के भी ताले चटका दिये। बताया गया है कि यहां से भी कोई सामान चोरी होने की बात अब तक सामने नहीं आई है।
एक के बाद एक चार घरों व स्कूल के ताले टूटने की खबर से शनिवार सुबह ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर गंगापुर थाने से दीवान कन्हैयालाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेते हुये मौका मुआयना किया। वहीं दूसरी और पुलिस का कहना है कि अभी वारदात को लेकर पीडि़त गृहस्वामियों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। उधर, नांदशा में चोरी करने वाले बदमाश गांव में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। इनकी संख्या करीब आधा दर्जन बताई जा रही है। ये बदमाश नकाबपोश थे।