एचबीएस गैंग लीडर की पुलिस ने करवाई पैदल परेड, कोर्ट के आदेश से आरोपित को भेजा जेल

एचबीएस गैंग लीडर की पुलिस ने करवाई पैदल परेड, कोर्ट के आदेश से आरोपित को भेजा जेल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एचबीएस गैंग के लीडर गोपाल गुर्जर की सोमवार को मांडल पुलिस ने कस्बे में पैदल परेड करवाई। आरोपित को बाद में कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया।

मांडल पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में चित्तौडग़ढ़ जाते समय 20 अप्रैल 24 को बाइपास स्थित आशीर्वाद होटल पर खाने के लिए रुकी हरियाणा पुलिस से मारपीट करने के आरोप में मांडल पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित जीपियाखेड़ी निवासी गोपाल गुर्जर 36 पुत्र काना गुर्जर को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि उस पर कुल छह प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गोपाल एचबीएस गैंग का लीडर है। सोमवार को गोपाल गुर्जर की मांडल अस्पताल से कोर्ट तक कस्बे में पुलिस ने पैदल परेड करवाई थी। उसे बाद में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Next Story