खेत गया दो बच्चों का पिता हो गया लापता, दूसरे दिन नहर में मिली लाश, फैली सनसनी

भीलवाड़ा बीएचएन। घर से खेत गया दो बच्चों का पिता लापता हो गया, जिसकी गुरुवार को दूसरे दिन नहर में लाश पाई गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मांडलगढ़ थाना इलाके में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदनपुरा के नजदीक से गुजर रही जैतपुरा बांध की नहर में एक ग्रामीण ने गुरुवार सुबह औंधें मुंह पड़ी युवक की लाश देखी और ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मांडलगढ़ थाने से पांचूलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव की पहचान मोतीपुरा, जस्साजी का खेड़ा निवासी कैलाश 35 पुत्र हरलानाथ के रूप में कर ली गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कैलाश, बुधवार को घर से कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था, जो लौटकर घर नहीं आया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आशंका जताई गई है कि कैलाश, कृषि कार्य करने के बाद नहाने के लिए नहर पर गया जो अंदर गिरने के बाद डूब गया और उसकी मौत हो गई। लाश नहर बंद होने पर आज बदनपुरा के पास मिली। फिल्हाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि कैलाश एक बेटे और बेटी का पिता था।