नाकाबंदी में पकड़ी बिना नंबरी बाइक की सीट के नीचे रखी अफीम बरामद, तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन । नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बिना नंबरी बाइक की सीट के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही अफीम बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई फूलियाकलां पुलिस ने बीती रात की।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश व एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के सुपरविजन में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात फूलियाकलां थाना प्रभारी माया बैरवा मय जाब्ता सरसुंदा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी।
इस दौरान शाहपुरा की ओर से एक बिना नंबरी पल्सर बाइक आई। उसे रोका, जिस पर तीन युवक सवार थे। पूछताछ करने पर युवकों ने खुद को चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के गांव धनोरा निवासी सांवरमल 22 पुत्र विष्णुदास वैष्णव, प्रहलाद 22 पुत्र शिवलाल शर्मा व मुकेश 23 पुत्र श्यामलाल मेघवाल बताया। पुलिस ने बाइक की जांच करते हुये तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाकर रखी 105 ग्राम अफीम मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया, जिसकी अग्रिम जांच शाहपुरा थाना प्रभारी कर रहे हैं। पुलिस युवकों से अफीम की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।