पुलिस अधीक्षक ने आमजन को दी शुभाकामनायें, बोले-शांतिपूर्ण तरीके से मनायें त्यौंहार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने भीलवाड़ा के बाशिंदों को आगामी त्यौहारों की शुभकामनायें दी है।
पुलिस अधीक्षक यादव ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि आने वाले जो त्यौंहार है, उनकों सौहाद्र्ध और शांतिपूर्ण तरीके से मनायें, जिससे कि भीलवाड़ा की सद्भावनायें बनी रहें। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। अफवाह नहीं फैलायें। बिना किसी साक्ष्य के अन्र्गल आरोप-प्रत्यारोप कर माहौल को बिगाडऩे वालों का बहिष्कार करें, ताकि आने वाले जो त्यौहार है, वे अच्छे से मने और एक मिशाल कायम हो। यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी निगरानी बनाये रखें। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेंगी।
Next Story