आरोप-: शराब ठेकेदारों ने दिव्यांग दंपती से की हाथापाई, बेटे को कुएं में धकेलकर मार डाला, एफआईआर दर्ज

शराब ठेकेदारों ने दिव्यांग दंपती से की हाथापाई, बेटे को कुएं में धकेलकर मार डाला, एफआईआर दर्ज
X

भीलवाड़ा BHN. धुलंडी के मौके पर दो लोगों ने अपने साथियों के साथ एक खेत पर जाकर दिव्यांग दंपती से न केवल हाथापाई की, बल्कि दंपती के बेटे को कुएं में धकेल कर उसकी हत्या कर दी। घटना, ब्यावर जिले के बदनौर थाने के भवानीपुरा गांव की बताई गई है। इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने दो लोगों को नामजद करते हुये केस दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित शराब ठेकेदार बताये गये हैं।

बदनौर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बीएचएन को बताया कि भवानीपुरा निवासी बाबू सिंह पुत्र डाऊसिंह रावत ने चैनपुरा निवासी मोतीलाल पुत्र टीलाराम गुर्जर व शिवपुरा, करेड़ा के देवीलाल पुत्र संपतलाल मेवाड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दी। बाबूसिंह का कहना है कि वह और उसकी पत्नी संतोष 14 मार्च की शाम चार बजे घर के पास ही खेत पर थे। इस दौरान आरोपित दो गाडिय़ों में दस से पन्द्रह लोगों के साथ आये और गाली-गलौच व हाथापाई की। दोनों पति-पत्नी दिव्यांग है, चल फिर नहीं सकते। इस दौरान परिवादी का 19 साल का बेटा मोतीसिंह रावत वहीं था। आरोप है कि उसके बेटे मोती सिंह के साथ आरोपित मोतीलाल व देवीलाल मारपीट करने लगे। दिव्यांग होने से हम, बेटे को छुड़ा नहीं सके। इसके चलते मोतीसिंह वहां से भाग निकला। आरोपित भी मोतीसिंह के पीछे दौडक़र गये और मोतीसिंह को कुएं में धक्का दे दिया, जिससे मोती सिंह की मौत हो गई। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की मारपीट की हत्या कर दी गई। ये आरोपित आये दिन पहले भी परिवादी के बेटे को जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं। हत्या के बाद ये लोग वहां से भाग गये और धमकी दे गये कि कानूनी कार्रवाई करने पर तुम दोनों को भी मार देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले बीती रात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोती सिंह की कुएं में तलाश कर शव को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जिसका शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद लोग शराब ठेकेदार बताये गये हैं। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

Next Story