IPL 2025 केकेआर को सात विकेट से हराया: विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच
IPL 2025फिल सॉल्ट और विराट कोहली की तूफानी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल-2025 का विजयी आगज किया। आरसीबी ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18वें सीजन के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। आरसीबी ने ये टारगेट 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कोहली ने - रनों की पारी खेली। इन दोनों से पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका। उन्होंने 31 गेंदो पर 56 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। रहाणे जब तक टिके थे तब तक कोलकाता की बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने उनका विकेट लेकर ये होने नहीं दिया।
पांड्या ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की वापसी कराई। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवरों में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट भी शामिल थे।
इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। इसमें श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में पहली बार ऐसा हुआ था जब पहले मैच में कोलकाता का सामना बेंगलुरु से हुआ था।
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह समाप्त हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान टॉस में देरी हुई और अब से कुछ ही देर में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का टॉस किया जाएगा। आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई जिसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की।
श्रेया ने अपने धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से जलवा बिखेरा। फिर पंजाबी गायक करण औजला ने रंग जमाया। अंत में शाहरुख ने रिंकू सिंह और विराट कोहली के साथ डांस किया। गत चैंपियन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। शाहरुख के साथ मंच पर बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी, दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल, करण औजला, रहाणे और पाटीदार मौजूद थे।
Live Updates
- 22 March 2025 8:04 PM IST
रहाणे और नरेन ने संभाला मोर्चा
अजिंक्य रहाणे (39) और सुनील नरेन (17) आरसीबी के लिए टेढ़ी खीर बन गए हैं। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। शुरुआती छह ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 60/1 है।
- 22 March 2025 7:59 PM IST
4 ओवर का खेल समाप्त
4 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 16 और सुनील नरेन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे ने पिछले ओवर में 16 रन ठोक दिए। उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
- 22 March 2025 7:45 PM IST
कोलकाता को लगा पहला झटका, क्विंटन सस्ते में हुए कैच आउट
कोलकाता टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर आए हैं। पहले ही ओवर में क्विंटन को जीवन दान मिला। तीसरे गेंद पर सुयश शर्मा ने उनका कैच छोड़ा। हालांकि, अगली गेंद पर क्विंटन कैच आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।
- 22 March 2025 7:34 PM IST
कोलकाता ने पहले ओवर में बिना नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर हैं। डी कॉक ने चौके के साथ टीम का खाता खोला है।
- 22 March 2025 7:33 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।
- 22 March 2025 7:26 PM IST
रजत ने जीता टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में होम ग्राउंड पर कोलकाता पहले बल्लेबाजी करेगी।
- 22 March 2025 7:07 PM IST
उद्घाटन समारोह समाप्त
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह समाप्त हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान टॉस में देरी हुई और अब से कुछ ही देर में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का टॉस किया जाएगा।
- 22 March 2025 7:04 PM IST
शाहरुख के गानों पर नाचे विराट और रिंकू
ओपनिंग सेरेमनी के परफॉर्मेंस पूरे होने के बाद शाहरुख खान फिर से लौट आए हैं और उन्होंने सबसे पहले विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया है, जो लगातार 18 साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.इसके अलावा शाहरुख ने रिंकू को भी स्टेज पर बुलाया है और उनसे बात कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने शाहरुख के गानों पर डांस किया
- 22 March 2025 7:03 PM IST
कोहली का हुआ सम्मान
आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले विराट कोहली का सम्मान हुआ। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट को सम्मानित किया। कोहली 18 सीजन से एक ही टीम के लिए आईपीएल खेल रहे हैं।