तीन जैन मुनियों पर हमला, बदमाश हिरासत में

नीमच MP. जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर 6 बदमाशों ने हमला कर दिया। जैन मुनि विहार करते हुए विश्राम करने रविवार की रात सिंगोली मार्ग स्थित कछाला गांव के हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। दो बदमाशों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । घटना के बाद सर्व समाज में गुस्सा हे ।

सिंगोली थाना प्रभारी भूरालाल भाभर का कहना हे की जैन संत शैलेष मुनि, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। इसी दौरान छह बदमाश तीन बाइक पर आए। मंदिर के बाहर शराब का सेवन किया, इसके बाद नशे की हालात में जैन मुनि से रुपए की मांग की। जब संतो ने कहा उनके पास भौतिक संसाधन नहीं है तो मारपीट कर दी। घटना के दौरान एक जैन मुनि सड़क की तरफ गए व बाइक सवारों से मदद की अपील की। इसके बाद बाइक सवार ने जैन समाज सहित अन्य को सूचना दी तब लोग आए।

Next Story