इंटरसिटी के आगे ट्रैक पर सिर रखकर युवक ने की खुदकुशी, धड़ से अलग हुई गर्दन दूर जा गिरी, खड़ी रही ट्रेन, मिला सुसाइड नोट

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। । भीलवाड़ा-चित्तौड़ रेल मार्ग स्थित नितिन स्पिनर्स के सामने शुक्रवार सुबह मंगरोप के एक युवक ने इंटरसिटी ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर ली। इस घटना में गर्दन कटकर ट्रैक से दूर जा गिरी, जिसे ट्रेन स्टॉफ उठाकर ट्रैक के नजदीक पड़ी धड़ के पास ले आया। हमीरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।
हमीरगढ़ थाने के दीवान शिवराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिलेगी उदयपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेट कर युवक ने खुदकुशी कर ली। स्टेशन मास्टर के जरिये मिली सूचना पर पुलिस टीम नितिन स्पीनर्स के सामने रेलवे ट्रैक पर पहुंची।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उदयपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन के नजदीक आने से पहले यह युवक ट्रैक पर लेट गया। इसके चलते ट्रेन गर्दन से होकर गुजर गई। हादसे में युवक की गर्दन कटकर ट्रैक से दूर जा गिरी। पायलेट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन स्टॉफ नीचे उतरा और दूर जा गिरी गर्दन को उठाकर धडक़ के पास लाया। कुछ देर खड़ी रहने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। मृतक के पास एक आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस की सूचना पर आये लोगों ने मृतक की पहचान मंगरोप निवासी आरीफ मोहम्मद 30 पुत्र मुबारिक हुसैन बिसायती के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरीफ सुबह आठ बजे घर से काम पर जाने की कहकर निकला था। पुलिस ने हमीरगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई अयूब ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
हमीरगढ़ संवाददाता अलाउद्दीन के अनुसार, आरीफ के 3 व 5 साल के दो बेटे है।परिजनों का कहना है कि आरिफ रोजाना की तरह आज सुबह 8 बजे घर से निकला था। घर से निकलने से पहले दोनों बेटों का दुलार भी किया था। लेकिन परिजनों को क्या पता था कि उनका बेटा आत्महत्या जैसा इतन बड़ा कदम उठाने जा रहा है और अब कभी लौटकर नहीं आएगा।वहीं दूसरी और थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि युवक आरीफ मोहम्मद की जेब से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें उसने तीन से चार जनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।उसने आरोप लगाया है कि वे उसे पिछले कई दिनों से मानसिक प्रताडऩा दे रहे थे, जिससे सुब्ध होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है फिलहाल पुलिस ने सुसाइट नोट को आधार मानते हुए आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।