फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, दस साल से था फरार

X
भीलवाड़ा बीएचएन। डीएसटी ने 10 साल से फरार फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मोती डूंगरी जयपुर निवासी राम सोनी पुत्र हनुमान सहाय सोनी गुलाबपुरा थाने का स्थाई वारंटी होकर फरार चल रहा था। उसे डीएसटी प्रभारी चौधरी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शहर के एक होटल से गिरफ्तार कर गुलाबपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चौधरी ने बताया कि आरोपित सोनी ने 10 साल पूर्व गुलाबपुरा क्षेत्र में फर्जी डिग्री से डेंटल हॉस्पिटल खोला था। वारंटी सोनी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Next Story