दो पान शॉप पर पुलिस की दबिश, प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट के 108 पैकेट बरामद, 2 गिरफ्तार, 3 लाख 30 हजार रुपये है कीमत

दो पान शॉप पर पुलिस की दबिश, प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट के 108 पैकेट बरामद, 2 गिरफ्तार, 3 लाख 30 हजार रुपये है कीमत
X

भीलवाड़ाBHN. प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट के 108 पैकेट के साथ पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सिगरेट की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस प्रतिबंधित अवैध इलेक्ट्रोनिक सिगरेट उत्पाद बैचने वालों पर कार्रवाई के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन व डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर के नेतृत्व में शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस को डीएसटी से सूचना मिली की शास्त्रीनगर में मोहन पान की दुकान पर दुकानदार महेश द्वारा प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट बैच रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान की तलाशी ली तो प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट के 60 पैकेट मिले। पुलिस ने सिगरेट के पैकेट जब्त कर विक्रेता शास्त्रीनगर निवासी महेश कुमार 38 पुत्र मोहनदास टहलयानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ धारा 4/7 ई-सिगरेट अधिनियम 2019 में दर्ज कर अनुसधांन शुरु किया गया है।

इसी तरह सुभाष नगर थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लव गार्डन क्षेत्र स्थित किंग़स पान शॉप पर दबिश देकर प्रतिबंधित 48 ई-सिगरेट के पैकेट जप्त कर आजाद नगर निवासी दिलीप पुत्र लादू लाल शर्मा को गिरफ्तार किया है। जप्त सिगरेट की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।

Next Story