टोंक से अहमदाबाद जा रही शमां ट्रेवल्स की बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल, भीलवाड़ा -शाहपुरा मार्ग पर लगा जाम

X
By - bhilwara halchal |3 May 2025 11:37 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। टोंक से अहमदाबाद जा रही शमां ट्रेवल्स की बस शनिवार रात बनेड़ा घाटी क्षेत्र में बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए जिन्हें बनेड़ा अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीं हादसे के बाद भीलवाड़ा शाहपुरा मार्ग पर जाम लग गया जिसे खुलवाने के पुलिस प्रयास कर रही है। बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने हलचल को बताया कि शमां ट्रेवल्स की वीडियो कोच बस शनिवार रात टोंक से अहमदाबाद जा रही थी। रात करीब 10:15 बजे के बस बनेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बनेड़ा घाटी में हाजी पेट्रोल पंप के सामने बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे। हादसे के चलते भीलवाड़ा शाहपुरा मार्गपर जाम लग गया। सूचना पर थानाप्रभारी वर्मा मैं जाब्ता के तुरंत ही मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बनेड़ा अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवा कर शाहपुरा भीलवाड़ा मार्ग को सचारू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल हादसे के कारण सामने नहीं आए।
Next Story
