Live

ऑपरेशन सिंदूर पल पल की खबर: जैसलमेर में शाम ६ बजे से सुबह तक ब्लेक आऊटचंडीगढ़-अंबाला में हवाई हमले की वॉर्निंगआईपीएल स्थगित;

जैसलमेर में शाम ६ बजे से सुबह तक ब्लेक आऊटचंडीगढ़-अंबाला में हवाई हमले की वॉर्निंगआईपीएल  स्थगित;
X


भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है।

राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन है और पाकिस्तान बॉर्डर का 500 किमी हिस्सा सटा हुआ है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025 suspended) को स्‍थगित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया।


बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में आईपीएल के स्‍थगित की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह अच्‍छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है।' पता हो कि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था। इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष मैचों को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान की धनधार पोस्ट पर फायरिंग की गई।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए। पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। वहीं पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट F-16 और JF-17 को भी गिरा दिया। पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज जम्मू रवाना हो रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत हर वार का मुंहतोड़ जवाब देगा।

अपडेट

पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन गिराए

बीती रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन भेजने के कोशिश की। जिसके बाद उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक गिराया। इस कार्रवाई में L-70 गन, Zu-23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया।


नागरिक कारों को भी बनाया निशाना

पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए जम्मू में नागरिक कारों को निशाना बनाया गया। इस दौरान गोलियां/नुकीले हथियार भी देखने को मिले।


घाटी में सुबह की हलचल, लोगों ने सुनाई रात की आपबीती

जम्मू-कश्मीर में रात भर चली गोलाबारी के बीच सुबह की हलचल शुरू हो गई है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज सुनाई दी। सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है। नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं। हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है।


अमृतसर DPRO ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें तथा लाइटें बंद रखें और खिड़कियों के पर्दे खींचे रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अमृतसर DPRO ने कहा कि अभी सायरन बजेगा और मौसम साफ होने पर हम फिर से संदेश देंगे। हमारे सशस्त्र बल काम पर हैं और हमें घर के अंदर रहकर उनका समर्थन करना चाहिए। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।


जम्मू से दिल्ली के लिए आज सुबह चलेगी विशेष ट्रेन

एक विशेष रेलगाड़ी 04612 को जम्मू से दिल्ली के लिए सुबह 10:45 बजे रवाना करने की योजना बनाई गई है। इसका ठहराव मार्ग में पठानकोट में होगा।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बैठक

इस बीच, खबर आई है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बदले हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

जम्मू में फिर फायरिंग, नियंत्रण रेखा के पास धमाके

पाकिस्तान की ओर से फिर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। शहर में सायरन की आवाज फिर से गूंज रही है। नियंत्रण रेखा के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है।



Live Updates

  • 9 May 2025 11:26 AM IST

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अलर्ट मोड में रेलवे: जम्मू-राजस्थान वाली ट्रेनों के बदले रूट-टाइम, ये ट्रेनें रद्द

    भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार की रात हुए हवाई हमलों के बीच रेलवे भी अलर्ट मोड में आ गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल और कई के रूट्स डाइवर्ट किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने जानकारी दी कि कुछ ट्रेन सेवाओं में आंशिक रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण और मार्ग में देरी जैसी बाधाएं सामने आ रही हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपने यात्रा कार्यक्रमों की जांच करने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा न हो।

  • 9 May 2025 11:23 AM IST

    साउथ ब्लॉक में बैठक जारी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के साउथ ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में CDS समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं।

  • 9 May 2025 11:19 AM IST

    मुंबई में दिखा संदिग्ध ड्रोन

     मुंबई के सकीनाका इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया है। यह घटना आज सुबह 5 बजे की है। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस इलाके में एक्टिव हो गई। ड्रोन को ढूंढने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को शक है कि यह ड्रोन किसी स्थानीय शख्स का हो सकता है, जो ड्रोन नियमों का उल्लंघन करके आसमान में बेहद ऊपर उड़ने लगा था।

  • 9 May 2025 11:18 AM IST

    वैष्णों देवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

     भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद वैष्णों देवी आने वाले भक्तों का उत्साह जोरों पर है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हमें हमारी सेना पर पूरा भरोसा है।

  • 9 May 2025 11:12 AM IST

    जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बीएसएफ जवानों ने 7 आतंकियों को मार गिराया। यहां आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

  • 9 May 2025 11:10 AM IST

    पाक के ओकरा केंट में ड्रोन हमला 

  • 9 May 2025 11:00 AM IST

    राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव खाली कराए जा रहे हैं। बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं।

  • 9 May 2025 10:50 AM IST

    कश्मीर के सांबा में 7 आतंकवादी ढेर

  • 9 May 2025 10:34 AM IST

      कांपा पाकिस्तान, कहा– ड्रोन से हमला हमने नहीं किया

    पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है. उसने आरोपों को आधारहीन बताया है. पाकिस्तान ने कहा, ‘‘ऐसी कार्रवाई न केवल क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं, बल्कि सैन्य उद्देश्यों के लिए गलत सूचनाओं का फायदा उठाने की चिंताजनक इच्छा को भी दर्शाती हैं.

  • 9 May 2025 10:30 AM IST

     चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के परीक्षा रद्द

    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मौजूदा हालात को देखते हुए CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC के परीक्षा रद्द  कर दि हैं। मई ​​2025 सेशन के एग्जाम 9 से 14 मई तक होने थे।

Next Story