हाइवे पर वारदात-: चालक भाइयों पर हमला, ट्रक से 62 हजार रुपये पार, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा-अजमेर हाइवे पर बीती रात एक होटल पर खाना खाने रुके दो चालक भाइयों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, ट्रक से 62 हजार रुपये भी चोरी हो गये। इस घटना को लेकर हनुमान नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि अजमेर जिले के आलोली निवासी कालूराम गुर्जर ने रमेश व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई जयपुर में माल खाली करने के बाद ट्रक लेकर बीती रात कोटा-अजमेर हाइवे स्थित बालाजी तिराहा क्षेत्र के एक होटल पर रुके थे।
इस दौरान पड़ौसी होटल वाले ने ट्रक आगे-पीछे लेने की बात को लेकर चालक भाइयों के साथ झगड़ा कर मारपीट कर दी। इसके चलते दोनों भाई घायल हो गये। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। बुधवार सुबह चालक जब ट्रक पर पहुंचे और जयपुर से लाये गये भाड़े के रखे 62 हजार रुपये संभाले तो नकदी गायब मिली। इसके बाद पीडि़त ने हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
