राजस्थान सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 62 IAS अधिकारियों के तबादले, 21 को अतिरिक्त प्रभार...यहां देखें सूची

राजस्थान सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 62 IAS अधिकारियों के तबादले, 21 को अतिरिक्त प्रभार...यहां देखें सूची
X

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक तंत्र में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। साथ ही, 21 वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह निर्णय शासन के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा प्रशासनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह फेरबदल राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलावों का संकेत माना जा रहा है।तबादले की सूची में कई ज़िला कलेक्टर, सचिव स्तर के अधिकारी, और विभाग प्रमुख शामिल हैं।

राज्य में हालिया राजनीतिक एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ जिलों में विकास कार्यों में सुस्ती, विभागीय प्रदर्शन में गिरावट और चुनावी तैयारियों को लेकर यह तबादले आवश्यक माने गए हैं।

यह तबादला सूची राज्य में चुनावी तैयारी, योजनाओं की निगरानी, और फील्ड में पारदर्शिता बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा भी मानी जा रही है।

कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिलों में तैनात किया गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार ज़मीनी स्तर पर प्रदर्शन को लेकर सजग है।


राजस्थान के भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 62 IAS अफसरों का तबादला सूची जारी किया है. टोंक, डीडवाना-कुचामन, भरतपुर, फलोदी, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, कोटपूतली-बहरोड़, कोटा, राजसमंद, ब्यावर जिलों के कलेक्टर का तबादला हुआ है.

IAS सुबोध अग्रवाल-अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक राजस्थान वित्त निगम में जिम्मेदारी मिली है. अखिल अरोड़ा को ACS PHD में लगाया गया है. अपर्णा अरोड़ा कको एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जिम्मेदारी मिली है. संदीप वर्मा को एसीएस कौशल एवं उद्यमिता रोजगार विभाग में लगाया गया है. कुलदीप रांका को एसीएस उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में लगाया गया.

आनंद कुमार को एसीएस वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में लगाया गया.भास्कर ए सावंत को होम की जिम्मेदारी दी है. उन्हें ACS होम के पद पर लगाया है. कुंजीलाल मीना को एसीएस जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर में लगाया गया. अजिताभ शर्मा को प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर में जिम्मेदारी मिली. आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव उद्योग विभाग एमएसएमई में जिम्मेदारी मिली.

राजेश कुमार यादव को प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग, कला, साहित्य में लगाया गया. वैभव गालरिया को प्रमुख सचिव, वित्त, आबकारी, कराधान विभाग में लगाया. सुबीर कुमार को प्रमुख सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में लगाया गया. भवानी सिंह देथा को प्रमुख सचिव खाद्य विभाग जयपुर में लगाया गया. डॉ. देबाशीष पृष्टी को प्रमुख सचिव यूडीएच विभाग में लगाया गया.

रवि जैन को सचिव, स्वायत्त शासन विभाग में लगाया. डॉ.रवि कुमार सुरपुर को अध्यक्ष, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मेंजिम्मेदारी मिली. आरूषि मलिक को अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक, राज्य भंडारण निगम में लगाया गया. डॉ. टीना सोनी को संभागीय आयुक्त भरतपुर में लगाया गया. विश्राम मीना को संभागीय आयुक्त बीकानेर में जिम्मेदारी मिली. नेहा गिरी को स्टेट मिशन निदेशक, आजिविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह में लगाया गया.

ओम प्रकाश बुनकर को विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग में लगाया गया. कन्हैया लाल स्वामी को आयुक्त, टीएडी उदयपुर में जिम्मेदारी मिली. शक्ति सिंह राठौड को संभागीय आयुक्त अजमेर में लगाया गया. हरिमोहन मीना को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको में जिम्मेदारी मिली. रूक्मणि रियार को आयुक्त पर्यटन विभाग जयपुर में लगाया गया. हरजीलाल अटल को सीईओ स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी जयपुर में लगाया गया. नथमल डिडेल को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग में जिम्मेदारी मिली है.

Tags

Next Story