बारिश के दौरान अंधड से दुल्हेपुरा टोल प्लाजा का शेड उड़ा
By - bhilwara halchal |28 May 2025 5:58 PM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। बुधवार को बारिश के दौरान चली तेज हवा से दुल्हेपुरा टोल प्लाजा का शेड उड़ गया। लाल इस घटना में किसी प्रकार की जननी की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन अचानक घटी घटना से टॉलस्टॉफ में खलबली मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार पाली भीलवाड़ा हाईवे स्थित दुल्हेपुरा टोल प्लाजा क्षेत्र में बुधवार की दोपहर अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई । तेज हवाओं के चलते टोल प्लाजा का शेड अचानक हवा में उड़ गया, जो कुछ दूर जाकर गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई। उधर इस घटना से टोल प्लाजाकर्मियों में हड़कंप मच गया।
Next Story

