पिकअप से 624 किलो डोडा-पोस्त जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर गुलाबपुरा पुलिस ने नाकाबंदी कर एक पिकअप में तस्करी कर ले जाया जा रहा 624 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी है। पुलिस ने जब्त डोडा-पोस्त की कीमत 93 लाख रुपये बताई है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने 29 मिल के सामने नाका पॉइंट पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने भीलवाड़ा की ओर से आई महिंद्रा पिकअप को रोकने के लिए चालक को इशारा किया। नाका पॉइंट से कुछ दूरी पर पिकअप में सवार दो लोग पिकअप से उतर कर भागने लगे, जिनमें से एक को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपित ने खुद को फलौदी के कानासर गांव निवासी पिन्टू 20 पुत्र भगवानाराम विश्नोई बताया तथा मौके से भागे खलासी का नाम हनुमान पुत्र जगदीश विश्नोई निवासी कानासर बताया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 31 कट्टों में 624.500 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला, जिसे पिकअप सहित जब्त कर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई सुंडाराम, नेतराम, कांस्टेबल रामनारायण, संजय, कमल, रफीक मोहम्मद, मुकेश व हवा सिंह शामिल थे।