बनास नदी की पुलिया पर कंटेनर में लगी भीषण आग लाखों के उपकरण जल कर राख

X

हमीरगढ़ (अनिल डांगी) चित्तौड़गढ़ हाईवे पर बनास नदी पुलिया के ऊपर एक कंटेनर में अचानक आग लगने से लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलकर राख हो गए आज के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ दमकल की तीन गाड़ियो ने आग पर काबू पाया हमीरगढ़ चौकी प्रभारी विकास यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे कंटेनर में लगी आग के चलते प्रभावित हुए यातायात को सुचारु किया। यह कंटेनर अजमेर चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहाथा।

Next Story