सडक़ हादसे में प्रौढ़ की मौत, युवक ने ब्लेड से रेता खुद का गला

सडक़ हादसे में प्रौढ़ की मौत, युवक ने ब्लेड से रेता खुद का गला
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में प्रौढ़ की मौत हो गई, जबकि कोतवाली इलाके में एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला रेत लिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, कोटा रोड पर श्रीजी का खेड़ा-बांसा का खेड़ा के बीच बीती रात कार-बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में मूलतया भगवानपुरा और अभी पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी भैंरू सिंह 45 पुत्र विजय सिंह घायल हो गया। सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

इसी तरह एक अन्य घटना कोतवाली इलाके में हुई। जहां 25 वर्षीय युवक कानसिंह ने खुद का गला ब्लेड से रेत लिया। इससे वह घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Next Story