यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पर योगी ने दर्ज करवाई एफआईआर

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। महिने में 1 लाख रुपये मुझे दे देना, वरना यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करवा कर छवि धुमिल करवा कर मरवा दूंगी। यह धमकी नगर पालिका गुलाबपुरा के वाइस चेयरमैन और अधिवक्ता सांवर नाथ योगी को एक महिला ने दी है। इसे लेकर योगी ने महिला खिलाफ गुलाबपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है। बता दें कि इसी महिला ने गत दिनों गुलाबपुरा थाने में योगी के खिलाफ यौन शोषण और रूपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। पुलिस अब दोनों ही पक्षों की ओर से लगाए गए आरोपो की जांच कर रही है।
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता और नगर पालिका गुलाबपुरा के वॉइस चैयरमेन सावर नाथ योगी ने उनके खिलाफ यौन शोषण और रूपयों की मांग करने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट दी।
योगी ने रिपोर्ट में बताएगी वे गुलाबपुरा न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में पैरवी करते हैं।
वर्ष 2020 में इस महिला ने परिवादी से सम्पर्क कर रहा कि उसका पति मारपीट और दहेज की मांग करता है। इस पर परिवादी अधिवक्ता ने 125 सीआरपीसी के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश किया ।साथ ही 498ए, 406 भादस में 156(3) सीआरपीसी के तहत न्यायालय में ईस्तगासा पेश कर मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश करवाये। आरोपित महिला ने अन्य वकील से पैरवी करवाने के लिए एनओसी मांगी। इस पर परिवादी ने महिला से फीस का तकाजा किया तो उसने कैस खत्म होने पर फीस देने की बात कही। 25 फरवरी 25 को प्रकरण में अन्य अधिवक्ता के जरिए राजीनामा हो जाने पर परिवादी ने महिला से फीस के लिए कहा तो महिला ने धमकी दी कि तुम्हारे को वकालात करना भुला दूगी । तुम्हारी राजनीति खत्म कर दूंगी । महिला ने परिवादी को जान से मरवाने की भी धमकी दी। आरोपित महिला ने कहा कि तुम्हें जान से मरवा दूंगी। जयपुर में मेरे पास बहुत से गुण्डे है। इतना ही नहीं बलात्कार के मुकदमें में फंसा ढुंगी। साथ ही उसने धमकी देते हुए कहा कि महिने में 1 लाख रुपये दे देना,वरना यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करवा कर छवि धुमिल करवा कर मरवा दूंगी। पैसे नहीं देने पर मुकदमें की धमकी दी। योगी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि इस महिला ने कहां की पुर्व में भी मैंने बॉसवाडा, जैनपुरा आसीन्द व जैतारण वालो को जाल में फंसा कर लाखो रुपये लेकर ऐंठ लिये
तो तुम कोनसे खेत की मुली हो। कोई फीस नहीं दूंगी,और दुबारा मांगी तो बलात्कार के झुठे मुकदमें में फंसा दुंगी,जीवन खराब करके वकालात करना भुला दंगी । योगी का आरोप है कि इस महिला के खिलाफ थाना जैतारण में भी पुर्व में मुकदमा दर्ज है। इसके पिछे राजनैतिक षडयंत्र है । पुलिस ने योगी की रिपोर्ट पर भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब दोनों ही पक्षों के द्वारा लगाए गये आरोपो की जांच पड़ताल कर रही है।
