भाजपा नेता ने ब्याज माफियाओं से परेशान होकर दी थी जान, सुसाइड नोट मिला,केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कन्हैयालाल साहूके पिता व भाजपा नेता लादूलाल ने ब्याज माफियाओं से परेशान होकर खुदकुशी की थी। इसे लेकर कन्हैयालाल ने एक सेवानिवृत्त अध्यापक सहित अन्य लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। बताया गया है कि लादूलाल ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिखकर प्रशासनिक अधिकारियों को भिजवाया था। बेटे का आरोप है कि पिता ने कारोबार के सिलसिले में इन लोगों से ब्याज पर रकम उधार ली थी और वे मूल रकम की पांच गुना राशि अदा कर चुके थे, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा था। इसी के चलते 24 मई को लादूलाल ने जहर खा लिया, जिनकी 27 मई को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मारवों का खेड़ा निवासी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कन्हैयालाल साहू ने रिपोर्ट दी कि उनके पिता और भाजपा नेता लादू लाल पुत्र धन्ना तली ने 24 मई 2025 को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। 27 मई की देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।कन्हैलाल ने रिपोर्ट में बताया कि अस्थि विसर्जन, पिण्ड ्रदान आदि सामाजिक कार्यक्रम के बाद घर की साफ-सफाई के दौरान उनके पिता द्वारा टंकित करवाया और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित किया गया एक सुसाईट नोट मिला। इसकी प्रमाणित प्रति उपखण्ड कार्यालय आसीन्द से 12 जून 2025 को परिजनों ने प्राप्त की।
इस सुसाइड नोट में सभी आरोपितोंं की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने के बारे में विस्तार से लिखा था कि ये लोगबाहुबली होकर ब्याज माफिया है। जिनसे परिवादी के पिता ने कारोबार के सिलसिले में ब्याज पर रकम उधार ली थी। उन्होंने इन लोगों को मूल रकम की पांच गुना रकम चुका भी दी थी। फिर भी उनके ब्याज व पेनेल्टी की रकम की भरपाई नहीं हो पाई। इन आरोपितों ने उनके पिता को दबाव में लेकर उनसे व परिवादी की माता मदनी देवी के नाम के खाली चैक्स व स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिये थे। जिनके आधार पर परिवादी के पिता को ये आरोपित लम्बे समय से परेशान कर रहे थे। रास्तें में आते-जाते उनसे रकम का तकाजा करते और जान से मारने, देख लेने और खाली चेक्स का दुरूपयोग करने की धमकियां देते।
परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उनके पिता को इतना प्रातडि़त किया कि उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
इनको बनाया आरोपित
परिवादी कन्हैयालाल ने इस रिपोर्ट में चांदमल मेवाडा (सेवानिवृत्त अध्यापक), नरोत्तम मेवाडा पुत्र चांदमल मेवाडा, संदीप पुत्र चांदमल मेवाडा निवासी आसीन्द, देबीलाल पुत्र गोगा जी मेवाडा आसीन्द, ताराचन्द पुत्र लादूलाल मेवाडा लाछुडा, धापू देवी पत्नि रामेश्वर लाल खटीक, पंकज पुत्र रामेश्वर लाल खटीक, दिनेश पुत्र रामेश्वर लाल खटीक निवासी दौलतगढ़, हरिशंकर शर्मा पुत्र सिद्धि शंकर एवं अनिता पत्त्री हरिशंकर शर्मा निवासी बनेडा हाल भीलवाडा, सत्यनारायण जोशी व राधेश्याम माणम्या व 01-02 अन्य ग्राम ब्राहमणों की सरेरी, लादू नाथ योगी निवासी सकता का खेड़ा, लादू नाथ (चक्की वाला) दौलतगढ , विष्णु सिंह मालास, चैन सिंह पुत्र बन्ना सिंह राजपूत निवासी दौलपुरा, देवगढ़ व अन्य 10-12 व्यक्ति जिनमे कुछ सरकारी कर्मचारी (अध्यापक) शामिल है।
