जहाजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: मस्जिद की छत से पथराव मामले में मुख्य साजिशकर्ता आदिल डंका जयपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

X

भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर कस्बे में बीते साल जलझूलनी एकादशी के मौके पर निकाले जा रहे बेवाण के दौरान व्यवधान पहुंचाने, पुलिस जाब्ते को धमकाने व जामा मस्जिद की छत से पत्थर फैंकने के मामले में जहाजपुर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से आदिल मोहम्मद उर्फ आदिल डंका को जयपुर जिले के बगरु से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार सुबह जहाजपुर थाने से कोर्ट तक आरोपी का जुलुस भी निकाला। जांच अधिकारी का कहना है कि यह आरोपित जहाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता भी है।

जहाजपुर डीएसपी नरेंद्र पारीक इस मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी पारीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जहाजपुर निवासी आदिल मोहम्मद उर्फ आदिल डंका पुत्र शरीफ मोहम्मद देशवाली घटना के बाद से फरार था। उसे जयपुर जिले के बगरु से टीम ने दबोचा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, बुधवार को आरोपित आदिल डंका को पुलिस टीम पुलिस थाने से पैदल जुलूस के रूप में बस स्टैंड होते हुये न्यायालय तक ले गई। जहां से उसे न्यायालय के आदेश से जेल भिजवा दिया। डीएसपी पारीक ने बताया कि आदिल डंका जहाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर और इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता भी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 25 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है।

यह था मामला

तत्कालीन जहाजपुर थाना प्रभारी नरपतराम की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2024 में जलझुलनी एकादशी पर दोपहर करीब ढाई बजे हिंदू समाज के लोग किले से बेवाण लेने जा रहे थे। इस दौरान इन लोगों ने वाद्य यंत्र बंद कर दिये और जयकारे लगाते हुये गये। इस बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऐतराज किया और कहने लगे कि मस्जिद के सामने से बेवाण नहीं निकलने देंगे। इन लोगों से समझाइश की गई। स्थिति को देखते हुये वहां जाब्ता लगाया गया। तभी मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू समाज के लोगों से उलझकर माहौल खराब करने लगे। थाना प्रभारी नरपत राम व पुलिस जाब्ते को राजकार्य करने से भयोपरत करते हुये धमकाने लगे और जामा मस्जिद की छत से पत्थर फैंकने लगे। इससे भगदड़ मच गई। मस्जिद की छत से पत्थर फैंकने से थानेदार भंवर लाल, कांस्टेबल कमलेश व मुकेश को पत्थर लगने से चोटें आई। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच डीएसपी जहाजपुर को सौंपी गई थी।

Next Story