तमिलनाडु क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो गिरफ्तार , भीलवाड़ा के कई नामचीन लोगों के नाम FIR में , मचा हड़कंप भूमिगत

तमिलनाडु क्रिकेट  पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो गिरफ्तार , भीलवाड़ा के कई नामचीन लोगों के नाम FIR में , मचा हड़कंप भूमिगत
X

भीलवाड़ा हलचल सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार का भंडा फोड़ करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया जबकि कुछ नामचीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस की इस कार्रवाई से बड़े माफिया में हड़कंप मचा हे। कुछ लोगों के भूमिगत होने की भी खबर है।

सूत्रों के अनुसार सदर थाना पुलिस ने बीती रात को ईरास 100 फीट रोड से ऑनलाइन तमिलनाडु क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए विनोद जाट को गिरफ्तार किया। जांच पड़ताल में तीन और नाम सामने आए जिनमें मनीष फजल और दीपक नामक के खिलाफ fir दर्ज कर ली गई है। ये रिपोर्ट एक सहायक उप निरीक्षक की ओर से दर्ज की गई इसमें करीब 60 लाख से अधिक के सट्टे के कारोबार का मामला सामना आने की चर्चा हे।

एक अन्य कार्यवाही भी सदर थाना पुलिस ने ही ईरास रोड पर की ,जहां गोपी सिंधी को ऑनलाइन सट्टे के आरोप में पकड़ा है सिंधी ने यह काम आजाद नगर स्थित एक कारोबारी के लिए करना बताया है पुलिस इन मामलों की जांच पड़ताल में लगी हुई है पुलिस की इस कार्यवाही से शहर के सफेद पॉश लोगों के साथ ही प्रॉपर्टी कारोबबारियों में भी हड़कंप मचा है। कई लोगों के भूमिगत होने की भी खबर है

Next Story