बुजुर्ग दंपति और बेटे सहित अन्य पर हमला, कार में की तोड़फोड़

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के मांडल थाना क्षेत्र के रावों का खेड़ा चौराहे पर कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे सहित अन्य लोगों पर लाठियां और पत्थरों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरो ने एक कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है।

माण्डल पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय रावों का खेड़ा चौराहा निवासी लादी देवी पत्नी बालू नाथ योगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 19 जून की शाम करिबन 6बजे परिवादिया के घर पर मेहमान आये हुऐ थे । परिवादिया का पति बालू नाथ, पुत्र मदन नाथ, पोता पारस नाथ पुत्र मदन नाथ व चन्द्र प्रकाश पुत्र मोहन नाथ, रमेता पुत्र मोहन नाथ, भैरू नाथ पुत्र सवाई नाथ परिवादिया के मकान के अन्दर पोल में बैठे चाय पी रहें थे। इतने में सुरेश नाथ पुत्र भोम नाथ योगी व गोरख नाथ पुत्र भोम नाथ योगी आये ।गोरख नाथ के हाथ में फावडी थी जिससे पोल के बाहर खडी हमारी अल्टो कार के बोनट पर मारी। कार के बोनट व ग्लास को तोड दिया। बाहर खड़े व्यक्तियो ने फावडी छिन ली तो आरोपी गोरख नाथ लकडी लेकर आया। उसके साथ सुरेश नाथ भी था । मकान की पोल में चाय पी रहे सभी व्यक्तियो पर पत्थरो व लकडी से जान लेवा हमला कर दिया । परिवादिया के मुंह पर पत्थर से हमला किया जिससे दो दांत टूट गए। उसके पति बालू नाथ के सिर पर पत्थर से हमला किया जिससे सर फट गया ।

सुरेश नाथ ने परिवादी के पुत्र पर हमले का प्रयास किया लेकिन वही संभल गया तो उसके दाये पैर पर पत्थर गिरा दिया। जिससे पैर टूट गया व सुरेश नाथ ने लकडी से पारस व रेमता के साथ मारपीट की।इसी दौरान इनकी ओरते श्रीमति पतासी पत्नी भोम नाथ, प्यारी पत्नी सुरेश नाथ, सीता पत्नी गोरख नाथ भी दोड कर आ गई ।इनके हाथो में ईटे थी,जो आते ही वहा पर मोजूद व्यक्तियो पर फैकने लग गई जिससे वहा मेरे परिवार के अन्य व्यक्तियो के भी चोटे आई ।

परिवादिया के पुत्र मदन नाथ के गले में पहने दो मा़दलिये भी छीन कर ले गये। वहा पर उपस्थित व्यक्तियो ने आकर बडी मुश्कील से बिच बचाव कर छुडाया वरना ये आरोपी हमे जान से खत्म कर देते। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


Next Story