आजाद नगर में विवाहिता के गले से बाइक सवार दो लुटेरों में छीनी सोने की चैन

आजाद नगर में विवाहिता के गले से बाइक सवार दो लुटेरों में छीनी सोने की  चैन
X

भीलवाड़ा (हलचल )आजाद नगर में रविवार रात स्कूटी सवार एक महिला के गले से बाइक पर आए तो लुटेरे सोने की चेन झपटकर ले गए।

आजाद नगर अरिहंत मार्बल के निकट रहने वाले ऋषभ जैन ने रविवार देर रात भीलवाड़ा हलचल को बताया की पिता सुभाष जैन के साथ उनकी मम्मी आशा स्कूटी पर शास्त्री नगर से आजाद नगर आ रहे थे तब आजाद नगर में बाइक पर आए दो युवकों ने मम्मी के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह कितना रात लगभग 8:00 बजेे केआसपास हुई ।

Tags

Next Story