मेजा-बागौर रोड पर प्रौढ़ की खूनसनी लाश मिली, फैली सनसनी

मेजा-बागौर रोड पर प्रौढ़ की खूनसनी लाश मिली, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मेजा की डांग-बागौर मार्ग पर मंगलवार अल सुबह एक प्रौढ़ की खूनसनी लाश सडक़ किनारे पाई गई।प्रौढ़ के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले है। दोपहर में मृतक की पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने प्रौढ़ की मौत वाहन की टक्कर से होने की बात कही है।

मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह टेलीफोन पर मांडल अस्पताल से एक बॉडी आने की सूचना मिली। सूचना पर वे अस्पताल पहुंचे, जहां 108 एंबुलेंस स्टॉफ मिला। उसने बताया कि मेजा की डांग मेजा- बागोर रोड सडक़ किनारे यह अधेड़ मिला। पुलिस ने शव की पहचान नहीं होने से उसे मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।

उधर, दोपहर में जोरावरपुरा सरपंच रोशनलाल के साथ ही घनश्याम जाट व अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक की पहचान दौलतपुरा, जोरावरपुरा निवासी भैंरूलाल 45 पुत्र बक्षु जाट के रूप में की। मृतक के भाई घनश्याम व सरपंच रोशन लाल ने बताया कि भैंरू शादीशुदा था। उसकी कोई संतान नहीं है। भैंरू परसों सुबह घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। उसकी मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई है। पुलिस ने भैंरू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story